चाणक्य परिषद के जिला अध्यक्ष रामानुज पांडेय व कार्यकारी जिला अध्यक्ष अश्विनि तिवारी ने इन्हें मनोनयन माला पहनाकर किया। श्री तिवारी ने कहा कि इनके कार्य कुसलाता को देख इन्हें ये दायित्व दिया गया।इन्हें लगातार बधाई देने का सिलसिला जारी है।बधाई देने वाले सुनील दुबे,धीरज पाठक,प्रेम पाठक,छोटू पांडेय,नीरज पांडेय, अवधेश पांडेय,ब्रजेश पाठक,कुण्डन पांडेय,आदि लोगो ने इन्हें बधाई दिया।