
नव ज्योति शिक्षा निकेतन में दिन सोमवार को विभिन्न परीक्षा जैसे रंगोली,साइंस एक्जिबिसन,लेखन,टैलेंट ,फंडामेंटल टेस्ट का पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भजपा के जिला प्रवक्ता माननीय अस्विनी तिवारी थें। विद्यालय के निर्देशक व प्राचार्य नीरज गुप्ता और दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को स्वागत गान से शुरुवात किया गया।

इस अवसर पर अश्विनी तिवारी ने कहा कि आज हमारे समाज मे शिक्षा बहुत ही जरूरी है,साथ ही साथ बच्चो को निर्देश दिए कि मेहनत करने से हर लक्ष्य की प्राप्ति होती है।और हमेशा मेहनत का फल मीठा होता है ,इसलिए तो सभी मेहनती बने और उन्होंने यह भी कहा कि सफ्ताहिक और मंथली टेस्ट हमेशा होनी चाहिए तभी बच्चो में आगे बढ़ने की क्षमता होगी।निर्देशक ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के साथ जो विदाई समारोह मनाई जा रही है इसमें बच्चे को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भेजा जा रहा है नही की हमेशा के लिए विदाई की जा रही है ,आप सभी हमेशा लग्न से।मेहनत करे और।अपना।कर्तव्य का पालन करे ताकि एक सफल इंसान या एक सफल नागरिक बन सके।
रंगोली के प्रथम मधु ग्रुप, दुतीय पायल ग्रुप,तृतीय प्रीति ग्रुप ,साइंस एक्जिबिसन में प्रथम को 1551 का चेक,मैडल,सर्टिफिकेट,दुतीय 1051 का चेक मैडल सर्टिफिकेट,तृतीय 751का चेक मैडल सर्टिफिकेट अनिल,शुभम,सोनु, अभिषेक ,गोल्डन ,बबलू,छोटुको दिया गया।लेखन में प्रथम ,द्वितीय,तृतीय,संतोष,कृष्णा,सत्यम।टैलेंट क्विज के जूनियर ग्रुप में प्रथम द्वितीय तृतीय खुशी,किशोरी,बब्लू को,सिनिओर ग्रुप में अर्जुन ,शुभम,सत्यमको फंडामेंटल टेस्ट में,वर्ग UKGसे 8th तक अनिल, जितेंद्र,गोलू,दीपक सुनीता अंकित सूरज नेहा सुदामा,सोनम चंदन,सीता नीरज अंशु,नीरज ,पलक प्रीति,सलोनी,ख़ुशी, बबलू,चंदन,विक्रम,संतोष ,अर्णव,मनीष ,राज,सलिनी,रौशन ,शुभम,मोहित श्रुति,कुणाल,सत्यम शुभम,अर्जुन ,गुड़िया,सत्यम,नेहा को प्रथम,द्वितीय,ओर तृतीय वर्ग के अनुसार प्रदान किया गया जिस वर्ग के बच्चों ने सबसे ज्यादा अंक लाया जूनियर और सीनियर में ।
क्लास टीचर लीलावती कुमारी,और वेदप्रकाश को भी सम्मानित किया गया ।इस मौके पर अवधेश सिंह भी मौजूद रहे।इसके साथ विद्यालय के शिक्षक नवीन पांडे,सुमंत ,वेद,प्रकाश,शम्भु,धीरज, कुमार,लीलावती,अर्चना प्रीति,अमीषा,रजंती,सुनती भर्ती,विणा मेंम शामिल थी।
