
धर्मवीर फ़िल्म एंड टीवी प्रोडक्शन औरंगाबाद फ़िल्म फ़ेस्टिवल का आयोजन मार्च में जिला मुख्यालय औरंगाबाद में करेगा।
युवा फ़िल्म मेकर धर्मवीर भारती ने जानकारी दी की 16, 17 और 18 मार्च को आईएमए हॉल में फ़ेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
इस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में स्थानीय और बाहरी फ़िल्मकारों की फिल्मों को शामिल किया जाएगा।
औरंगाबाद फ़िल्म फ़ेस्टिवल और फ़िल्म मेकिंग वर्कशॉप के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए धर्मवीर भारती ने बताया कि फ़िल्म की बहुआयामी विधा फ़ीचर फ़िल्म, शार्ट फ़िक्शन फ़िल्म, डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म, म्यूजिक वीडियो, मोबाइल फ़िल्म, मोबाइल फोटोग्राफी और सेल्फ़ी की प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता कराई जाएगी और विजेताओं को विशेष अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
धर्मवीर भारती ने बताया कि औरंगाबाद में फ़िल्म फेस्टिवल और वर्कशॉप कराने का उद्देश्य है औरंगाबाद के युवाओं को रोज़गार हेतु फिल्म मेकिंग और फ़िल्म इंडस्ट्री के बारे में बारीकी से जानकारी देना।
धर्मवीर भारती का मानना है कि सीमित सरकारी नौकरियों की होड़ में निराश बेरोजगार युवाओं के लिए फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री विशेष अवसर प्रदान करता है कारण मार्केट में सैकड़ो चैनल और फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस कार्यरत है युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए।
औरंगाबाद फ़िल्म फ़ेस्टिवल में स्थानीय युवाओं को विशेष मौका दिया जाएगा।
फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल में विजेता डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म क्रमशः “देव: द सन टेम्पल” और “जिउतिया : द सोल ऑफ कल्चरल सिटी दाउदनगर” का प्रदर्शन किया जाएगा।