
रविवार की देर रात्रि दाउदनगर गया मुख्य पथ स्थित मखरा पुल के पास चोरों द्वारा एक गोदाम से धान की चोरी करने का प्रयास पुलिस गश्ती दल के पहुंच जाने से असफल हो गया। जब चोरों द्वारा पिकअप वाहन पर धान चुराकर लोड कर लिया गया था तो दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस गश्ती दल पहुंच गई और पुलिस ने धान लोड किया हुआ पिकअप वाहन नंबर बी आर -02 ए ए को जब्त कर लिया ।पुलिस ने मखरा टोला अयोध्या बिगहा गांव निवासी प्रदीप कुमार को भी गिरफ्तार किया है ,जो उक्त पिकअप वाहन का चालक बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार मखरा पुल के पास सिंदुआर गांव निवासी जयमंगल साव किराये पर गोदाम लेकर मखरा पुल के पास स्थित है,जहां से वे धान की खरीद बिक्री करते हैं।
रविवार की सुबह दर्जनों की संख्या में दुकानदार दाउदनगर थाना पहुंच गए, जहां जयमंगल साव द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दाउदनगर गया मुख्य रोड स्थित मखरा पुल के पास के दुकानदार पिछले कई महीनों से लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान थे । दुकानदारों का कहना था कि पिछले कुछ महीनों के दौरान कई दुकानों में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
जयमंगल साव द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि रात्रि करीब साढ़े 12 बजे उन्हें खबर मिली कि उनके गोदाम का ताला तोड़कर एक पिक अप वेन लगाकर गोदाम में रखा धान लोड किया जा रहा है ।इस सूचना पर रात में जब अन्य ग्रामीणों के साथ गोदाम के पास आए तो देखे कि उनके गोदाम का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए जूट के बोरे में से 33 बोरा धान सफेद रंग के पिक अप पर लोड किया हुआ है। एक पकड़ाया हुआ चोर भी था, जिसका नाम प्रदीप कुमार निवासी मखरा टोला, अयोध्या बिगहा है ।पुलिस भी पहुंची हुई थी ,जो चोर को पकड़ कर अपने पास रखे हुए थी। प्राथमिकी में कहा गया है कि गोदाम में रखे माल से मिलाने पर पाया गया है कि गोदाम से 50 बोरा धान की चोरी हुई है।