आज युवा राजद प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव के नेतृत्व और निर्देश पर अरुण यादव के सर्मथको ने लालू न्याय रथ रवाना किया जिसमे बिहार के हर एक जनता के बीच लालू यादव के संदेश को पहुंचाया जाएगा और लालू यादव जेल मे क्यो गए असली सच को आम जनता को बताने के मकसद से लालू न्याय रथ रवाना किया गया लालू न्याय रथ देखकर गांव के जनता ने लालू यादव जी के प्रति अभार जता रहे है। युवा एंव छात्र नेता सुनील कुमार ने कहा लालू यादव को फंसाया गया क्योंकि लालू यादव पिछड़ा वर्ग और दलीतो के आवाज दिए लेकिन लालू के सर्मथक हताश नही होगे हमलोग मिलकर लालू यादव जी के विचारधारा को गांव गांव पहुचाने का काम करेगे सुनील कुमार ने कहा असली अदालत जनता है इसलिए हमलोग जनता के बीच जा रहे है और जनता हमारे साथ है सभी मौजूद राजद कार्यकर्ता ने कहा जितना लालू यादव को फसाने के कोशिश किया जाएगा हम सभी उतना मजबूती से जनता के बिच जाएगे और राजद के सरकार बनाएगे तब जाकर गरीबो के आवाज सही सलामत रहेगा इस मौके पर छात्र नेता लोकनाथ यादव, छात्र राजद दाऊदनगर प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव रॉकेट यादव सुजीत यादव, संजीत कुमार मौजूद रहे।