बिहटा औरंगाबाद रेल परियोजना संघर्ष समिति औरंगाबाद के संयोजक मंजीत अमन ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि अत्यंत बड़े प्रासंगिक एवं महत्वकांक्षी रेल लाइन परियोजना बिहटा अरवल औरंगाबाद रेल परियोजना को धरातल पर उतारने हेतु क्षेत्र की जनता को एकजुट होकर एक जोरदार एवं चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने की जरूरत है। खासकर औरंगाबाद, जम्होर, ओबरा, दाउदनगर, पाली ,विक्रम, बिहटा की जनता में जन जागृति फैलाने की जरूरत है। रेल परियोजना देखने की ललक में क्षेत्र की जनता की आंखें पथरा गई है। इस बार के बजट में भी इस परियोजना को कोई धनराशि उपलब्ध नहीं कराया जाना तथा आश्वासन के बावजूद उपेक्षित कर दिया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। क्षेत्र की जनता ठगा सा महसूस कर रही है।