आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों द्वारा दाउदनगर कॉलेज में जाकर कॉलेज की समस्याओं को लेकर प्राचार्य प्रभारी से बात किया गया। बातचीत के माध्यम से सदस्यों ने निम्न बातों को रखा:
1. कॉलेज परिषर में पढाई चालू कराई जाए
2. डिग्री बाँटने की दुकान बनाना बंद किया जाये
3. जर्जर कॉलेज भवन की मरमत करायी जाये
जिस पर प्राचार्य प्रभारी श्री शिवमंगल का कहना है कि कॉलेज में सारे विषयों के शिक्षक हैं परन्तु छात्र पढ़ने ही नहीं आते हैं। कॉलेज प्राचार्य द्वारा एक सुचना जारी किया गया जिसमे बताया गया की सभी छात्रों की 75% उपस्थिती अनिवार्य है अन्यथा उन्हें फॉर्म भरने की अनुमति नहीं प्रदान की जायेगी। उक्त अवसर पर नगर मंत्री रवि यादव, सौरभ राजपूत, सुमित भारती, रोहित, अविनाश तिवारी, बबलू, सन्नी, श्रीकांत, संजीत, प्रिंस आदि उपस्थित रहे।