
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दाउदनगर द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौपा गया। उन्हें प्रखंड की बदहाल शिक्षा व्वस्था से अवगत कराया गया। नगर मंत्री रवि यादव ने BEO के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा की बदहाल स्थिति ठीक की जाए, निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी रोकी जाए, ब्लॉक परिसर में बन कर तैयार सरकारी कुशल युवा केंद्र को चालू किया जाए।
प्रखंड स्तर पर जाँच टीम गठित कर स्कूलों और कॉलेजो की जाँच कराई जाये तथा मिलने वाली रिपोर्ट पर करवाई किया जाए। सभी विद्यालयों में सारे विषयों की समुचित शिक्षकों की अविलंब नियुक्ति की जाए। शिक्षा को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा 28 जनवरी को विशाल छात्र सम्मेलन दाउदनगर ब्लॉक ग्राउंड में सम्पन्न किया गया था। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अश्वाशन देते हुए कहा कि उक्त मामलेपर कड़ी से कड़ी कदम उठायी जायेगी। उपस्थित छात्र नेताओं ने कहा कि यदि उक्त विषयो पर जल्द से जल्द करवाई नहीं की गई तो अभाविप द्वारा फिर अगले स्तर पर शिकायत की जायेगी। उक्त अवसर पर छात्र संघ सचिव रविशंकर कुमार, अविनाश तिवारी, सौरभ राजपूत, धीरज, सन्नी, रोहित, हिमांशु, बब्लू, तेज प्रताप, संजीत और सुमित भारती उपस्थित रहे।