डीएलएड में प्रशिक्षु शिक्षक हो रहें परेशान:-आलमगीर अख्तर

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के तहत डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों का अध्ययन केंद्र मूल विधालय से दुर होने के कारण प्रशिक्षु शिक्षक जहां परेशान हैं वही शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है। यह आक्रोश कभी भी आन्दोलन का रुप ले सकता है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई हसपुरा के मीडिया प्रभारी आलमगीर अख्तर ने बताया कि शिक्षकों की समस्या को लेकर प्रदेश कमिटी के द्वारा विभाग को पत्र लिखकर शीघ्र निराकरण करने का मांग किया गया है।

उन्होंने बताया कि जब प्रथम बार स्टडी सेंटर बनाया गया तो लगभग 10 किलोमीटर से 40 किलोमीटर तक की दुरी पर था। प्रशिक्षुओ के द्वारा आवेदन देकर नजदीक करने को कहा गया अलबत्ता नजदीक के जगह पर और दूर कर दिया गया है। अब लगभग 40 से 90 किलोमीटर के दूरी पर अध्ययन केन्द्र कर दिया गया है । सबसे बड़ी समस्या वर्ग संचालन को लेकर है। जब मीडिया प्रभारी मो0 अख्तर के द्वारा कई कॉर्डिनेटर से मोबाइल से संपर्क स्थापित किया गया तो सभी ने एक ही जवाब दिया की फिलहाल मुझे भी प्रशिक्षण नही हुआ है। जिस कारण कुछ भी जानकारी नही है।जबकि प्रशिक्षण 3 फरवरी से ही शुरू होना है। ऐसी स्थिति में प्रशिक्षण कैसे संभव हो सकता है। विभाग द्वारा भी कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। प्रशिक्षु शिक्षक बहुत काफी परेशान नजर आ रहे है। शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो संगठन आन्दोलन करने को बाध्य होगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.