
जून महीने तक दाउदनगर नासरीगंज के बीच सोन नदी पर निर्माणाधीन सोन पुल का उद्घाटन कराने का लक्ष्य एचसीसी के अधिकारियों को दिया गया है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के डायरेक्टर एवं जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रामचरित्र प्रसाद सिंह ने सोन पुल का शुक्रवार को निरीक्षण किया और एचसीसी के अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके द्वारा दाउदनगर से नासरीगंज तक पुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद इंजीनियर श्री सिंह ने बताया कि उनके द्वारा निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग की जाती है। पुल निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य पूरा होने में जमीन अधिग्रहण की समस्या के कारण कुछ विलंब हुआ है ।कहीं कहीं जमीन नहीं मिलने के कारण एप्रोच रोड का निर्माण नहीं हो पाया है। पैसे की कमी नहीं है सरकार पूरा पैसा दे रही है। एचसीसी अधिकारियों को कहा गया है कि जून महीने तक निर्माण कार्य पूरा करा लें, ताकि इसका उद्घाटन कराया जा सके।
इससे पहले जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव के आवास पर प्रेस वार्ता कर इंजीनियर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है। हर घर नल जल, हर घर बिजली पहुंचाने का कार्य सात निश्चय योजना के तहत तेजी से किया जा रहा है। सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर जाकर लोगों को सरकार की विकासात्मक उपलब्धियों से अवगत कराएं और सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे तौर पर पहुंचाने में सहयोग करें। इस दौरान जदयू सेवादल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव, जदयू नेता पवन पटेल ,जदयू के रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष सुनील वर्मा, रंजीत शर्मा , आशुतोष पटेल, संजय रविदास, पिंटू दबगर, प्रकाश दबगर, राजेश तिवारी संजय कुमार , अजीत गुप्ता, प्रीतम चंद्रवंशी, हसीम खान,मो.इश्तेयाक आदि मौजूद रहे।