
एटीएम बदलकर बैंक खाते से राशि की निकासी कर लेने का मामला सामने आया है। बुधवार को दाउदनगर थाना क्षेत्र के एकौनी निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक राजेंद्र प्रसाद के एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खाते से 1लाख 45 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। ।जिसकी प्राथमिकी उनके द्वारा गुरुवार को दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है ।पीड़ित व्यक्ति ने बताया की बुधवार को अपने खाते से बच्चे की शादी के लिए सामान खरीदने हेतु एटीएम से पैसा निकालने मौलाबाग स्थित एटीएम में गए हुए थे। एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया। वहीं बगल में खड़े एक सांव्ले रंग के युवक ने सामने आकर उनको निकाला और उस में डाल दिया। कार्ड से उन्होंने 15 हजार निकाला ।परंतु उसी से मिलते-जुलते उसी वक्त उसने उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया। काफी भीड़ होने के कारण उन्होंने अपने एटीएम कार्ड की जांच नहीं की। वे पैसा लेकर अपने घर चले आए और अपने कार्य में लग गए। इसके बाद उनके खाते से कई बार में राशि की निकासी कर ली गई।80 हजार रुपया उनके एटीएम से दूसरे खाता में ट्रांसफर किया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।