सदस्यता ही संघ की वह बुनियाद है जिसपर किसी संघ की पूरी इमारत खड़ी होती है-गोप गुट

सदस्यता ही संघ की वह बुनियाद है जिसपर किसी संघ की पूरी इमारत खड़ी होती है।उक्त बातें आज यहाँ बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)के महासचिव सत्येन्द्र कुमार ने रा कादरी मध्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित संघ की अनुमंडल स्तरीय सदस्यता अभियान शिविर के उद्घाटन सत्र कॊ सम्बोधित करते हुए कही ।उन्होंने कहा कि -“कुछ संगठन खाता न बही ,नेताजी जो कहे सो सही “-के आधार पर चल रहे हैं ।परन्तु (गोप गुट)क्रान्तिकारी उसूलों पर चलनेवाला एक ऐसा संगठन है जिसकी ताकत की बुनियाद ही इसकी लिखित-सदस्यता है ।
आज इस शिविर में उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर पूरे अनुमंडल में न्यूनतम एक हजार शिक्षकों कॊ सदस्य बनाने का निर्णय लिया है ।उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से दाऊदनगर अनुमंडल के अन्तर्गत सभी प्रखंडों में सघन सदस्यता अभियान चलाने तथा शिक्षकों की सभी स्थानीय समस्याओ का निदान करने हेतु संयोजको एवं सह संयोजको की नियुक्ति की । इनमें रविरंजन मिश्रा कॊ ओबरा प्रखण्ड का संयोजक ,चितरंजन कुमार कॊ दाऊदनगर प्रखंड का संयोजक ,कमलेश कुमार कॊ हसपुरा प्रखंड का संयोजक तथा सुनील कुमार प्रजापति कॊ गोह प्रखंड का संयोजक नियुक्त किया गया ।ये संयोजक अपने-अपने प्रखंडों में सक्रिय सदस्यों की एक टीम बनाकर सदस्यता अभियान कॊ सफल बनाते हुए आनेवाले महीनों में प्रखण्ड स्तरीय कमिटियो का चुनाव भी करवायेंगे ।इस शिविर में राज्य के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह बतौर प्रेक्षक उपस्थित थे ।इस शिविर की अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह तथा संचालन अनुमंडल सचिव प्रहलाद प्रसाद गुप्ता ने की ।इनके अलावे इस शिविर में आलोक कुमार ,संतोष कुमार जायसवाल ,संगीता कुमारी ,इत्यादि शिक्षकगण मौजूद थे ।उपस्थित सभी लोगों ने सदस्यता शुल्क अदा करके संघ की सदस्यता ग्रहण की तथा सघन सदस्यता अभियान चलाने में पूर्ण सहयोग करने का वचन दिया ।शिविर के समापन सत्र में रा कादरी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उगेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित शिक्षकों एवं संघीय पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.