
आज छात्र राजद दाऊदनगर प्रभारी सुनील कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा सम्मेलन आयोजन के माध्यम से छात्रो को गुमराह कर रही है इस पर छात्रो को इस झांसे मे नही आने की बात बोली । सुनील कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् केवल बड़े-बड़े बाते बोलती है लेकिन कुछ नही करती है । यह संगठन फेकू की तरह बात करने मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पिछे छोड़ दिया है । छात्र के जिस समस्या के समाधान करने की बात बोल रहे है । मै अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से पुछना चाहता हुँ की आप किसका विरोध कर रहे हैं यह संगठन जिस पार्टी के सर्मथन देती है आज उसी संगठन का केंद्र से लेकर राज्य तक सरकार है तो फिर क्यो आंदोलन करने की बात बोल रही है अगर यह संगठन सच मे छात्रो का आवाज उठाना चाह रही है तो सबसे पहले अपने शिक्षा मंत्रि से मिले और छात्रो के समस्या की बात करे नही तो अगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् संगठन सच मे छात्रो के हमदर्दी है तो इस सरकार के शिक्षा मंत्री के इस्तीफ मागे क्योंकि जो यह संगठन जिस समस्या की बात बोल रही है इस मे वर्तमान सरकार छात्रो के समस्या दुर करने मे विफल रही है इसलिए इस सरकार या शिक्षा मंत्री को इस्तीफा मांगना चाहिए था। आज के छात्र और नौजवान समझदार है अब आपके झांसे में पड़ने वाले नही है प्राथमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा के व्यवस्था बदतर है इस तरह के बात बोलते हो हम भी
और मेरा संगठन छात्र राजद भी मानती है लेकिन छात्र राजद और छात्र , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से से जानना चाहती है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है । जिम्मेदार आपका संगठन है क्योंकि आपका संगठन उसी को सर्मथन देती आई जिसकी अभी सरकार है और जो देश के भाईचारे को खत्म करना चाहती है इसलिए छात्र अब आपकी मिठी बातो मे नही आने वाली । एक तरफ जहा इस संगठन के सर्मथन प्राप्त प्रधानमंत्री मोदी जी छात्र एव युवा वर्ग को लिटी चोखा के दुकान करने के लिए बोलती है और एक तरफ शिक्षा दो रोजगार दो के बाते बोलते है देश के छात्र नौजवान अब दो तरह के बात करने वाले संगठन को पहचान गई है अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपनी चाल मे कामयाब नही होगी क्योंकि फेकू के तरह बात करने वाले संगठन का छात्र राजद के कार्यकर्ता छात्रो के बिच जाकर सच्चाई को बताई गी अगर छात्रो के समस्या के लिए आंदोलन करने की बारी आई तो छात्र राजद इसके लिए तैयार है लेकिन छात्रो को ऐसे संगठन से गुमराह होने नौजवान को बचाए। छात्र राजद दाऊदनगर प्रभारी सुनील ने बताया कि औरंगाबाद के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने हमे कौल कर के बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् केवल बडे-बडे फेकू बात करने मे माहिर है।