
दाउदनगर के पटवा टोली पंचायत घर मे बुनकर मंच के जिला अध्यक्ष मुरारी प्रसाद तांती की अद्यक्षता में भाजपा बुनकर मंच की बैठक सह खिचड़ी भोज आहूत की गई। कार्यक्रम की अद्यक्षता करते मुरारी प्रसाद ने उपस्थित महिला और पुरुषों को बताया कि मैं आपही के समाज का एक बेटा हूँ और भाजपा के झंडे को बुलंद कर रहा हूँ सिर्फ इस लिए की ये दल में सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर किसी भी काम को किया जाता है।सरकार के योजना का आप सब लाभ ले।कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अटल बिहारी ने लोगों को कहा कि आने वाले चुनाव में आप सब सरकार के किये जा रहे कार्यो के बारे में लोगो को बताए।,भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनि तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया की जब केंद्र मे हम आये तो गरीबों के ध्यान में रखते हुए सभी कार्यो को धरातल पर कर दिखाने का प्रयास सरकार कर रही है।हमारी पार्टी के किसी भी नेता और मंत्री पर कोई आरोप भ्रस्टाचार का अबतक नही लगा और इसके पीछे की सरकार का क्या रहा आप सब से छुपी नही है।हम राष्ट्र निर्माण के साथ काम करते हैं ।श्री तिवारी ने उपस्थित महिला पुरुष से बच्चों में संस्कार युक्त शिक्षा देने की बात कही।कार्यक्रम कोसंबोधित करते भाजयुमो जिला मंत्री विवेकानंद मिश्र ने केंद्र सरकार की उपलब्धि को बताते हुए सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।दाउदनगर मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने लोगो को बताया कि स्वक्ष भारत निर्माण में सभी लोगो को सपोर्ट करना होगा ताकि स्वक्ष समाज से ही स्वस्थ समाज होगा।सबके संबोधन के बाद खिचड़ी का आनंद काफी संख्या में आये महिला पुरुष के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया।।इस मौके पर कमल क्लब के जिला संयोजक सुनील दुबे,बुनकर मंच के जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र प्रसाद ,शमशेर नगर मंडल अध्यक्ष रामपुकार पांडेय,महामंत्री सरयू सिंह,पूर्व प्रमुख राजेन्द्र पासवान ,ओबरा विधान सभा विस्तारक कमलेश दत पांडेय,प्रखंड प्रमुख अनिल यादव,उप प्रमुख नंद शर्मा,भाजपा नगर अध्यक्ष संभु कुमार,युवा नेता धीरज पाठक,दाउदनगर मंडल संयोजक अनुज दुबे,पूर्व नगर अध्यक्ष जय गोबिंद प्रसाद,आदि लोग मौजूद थे।।