
आज छात्र राजद दाऊदनगर प्रभारी सुनील एंव करमा पंचायत मुखीया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व मे जिनोरिया स्टैंड मे दुकान दुकान जाकर एंव वहां पर मौजूद लोगो को लालू प्रसाद यादव के संदेश पत्र बांटा गया । छात्र राजद दाऊदनगर प्रभारी सुनील कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि लालू यादव को बदनाम किया जा रहा है और उन्हे गलत ढंग से फंसा कर गरिबो के अवाज को दबाने की कोशिश किया जा रहा है लेकिन हमलोग कार्यकर्ता भाजपा के मनसोबे को पुरा नही होने देगे क्योंकि राजद के साथ पुरा बिहार के जनता खड़ा है । सामंती लोग पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के विकास देखा नही जा रहा है इस लिए पिछड़ा वर्ग और दलीतो के आवाज को दबाया जा रहा है क्योंकि इनके अलावा कोई ऐसा नेता नही नजर आ रहा है जो गरीबो के आवाज उठाने वाले इसलिए समाती लोग इस आवाज को दबाने के लिए लालू यादव को फसा कर जेल मे डाल दिया लेकिन हमलोग इस अत्याचार का बदला राजद के सरकार बना कर देगे ।
इसमें पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र यादव, ओम सिंह, संजीत साव, छोटन कुमार, रंजन कुमार, अन्य लोग उपस्थित रहे

कल संदेश पत्र हसपुरा देवकुंड जाकर हर गांव में घूम घूमकर पत्र को पहुंचाया गया था और लोगों को बताया गया कि जिस तरह हमारे आदरणीय नेता लालू प्रसाद यादव को साजिश की तरह फसाया गया है वह बिल्कुल ही गलत है हम लोगों का लड़ाई गरीबों का लड़ाई है बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 10 फरवरी से न्याय यात्रा पर निकलेंगे हम लोग उनके अवाज पर गोह विधानसभा में रथ यात्रा निकाला गया है। हसपुरा के सभी गांव में घूम घूम कर छात्र राजद नेता नवलेश यादव ने लोगों से अपील किया कि आने वाले 2019 में लोकसभा चुनाव में भारी मतों से राजद को वोट देकर सरकार बनाएं इस मौके पर यूवा राजद नेता मुना यादव धरमेश यादव संजीत सर अजित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे