ऐतिहासिक किले के परिषर में जयंती रोड क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन

दाउदनगर पुरानी शहर में जयंती रोड क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मैच बी एल जी क्रिकेट टीम बनाम कारा क्रिकेट टीम टीम के बीच खेला गया जिसमे बी एल जी क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया उसमे 9.1 ओवर में 63 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।जिसके जवाब में कारा की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर अपना लक्ष्य हासिल कर ली।विजेता टीम के इरफान को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने मैच में 3 विकेट और 25 रन बनाए।इस से पहले सामाजिक कार्यकर्ता चिंटु मिश्रा युवा नेता राव मनीष यादव और नईम खान ने पिच पर फीता काटकर मैच का उदघाटन किया। टूर्नामेंट के आयोजक जॉन्टी रोड्स, पिन्टू खान, इमरान आलम, फिरोज आलम, खालिद खान है कर रहे हैं। मैच में अम्पायर आरजू खान, पिन्टू खान किया और स्कोरिंग पचु कुमार ने की।कॉमेंटेटर रोहित कुमार ने की। टूर्नामेंट का फाइनल 4 फ़रवरी को खेल जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.