19वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आज 27 जनवरी को ज्ञान गंगा इंटर स्कूल के 19वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह एक समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। समारोह के उद्घाटन कर्ता मधुबनी सदर के डीएसपी इंद्र प्रकाश ने अपने संबोधन में विद्यालय में बिताए गए अपने पलों को याद करते हुए कहा कि किसी भी विद्यार्थी के लिए वह गौरव का क्षण होता है ,जब वह अपने माता-पिता व गुरुजनों द्वारा सम्मानित होता है। सभी बच्चे अनोखे होते हैं और उनके अंदर कुछ न कुछ गुण होते हैं। विद्यालय बच्चों का दूसरा घर होता है। मुख्य अतिथि ट्रैक्शन मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ,रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के डायरेक्टर मैकेनिकल इंजीनियरिंग सुमन कुमार तांती ने कहा कि कभी भी अपने आप से संतुष्ट मत होइए। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर रहें। आप जिस क्षेत्र में भी रहे अपनी मूल भावना को रखते हुए कार्य करें । ओबरा के पूर्व विधायक सोम प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु के लिए सबसे बड़ी गुरु दक्षिणा यह हो सकती है कि गुरु से भी आगे उनका शिष्य निकल जाए। गुरु का शाब्दिक अर्थ बड़ा होता है। गुरु से ही गुरुत्व की उत्पत्ति होती है और इससे गुरुत्वाकर्षण उत्पन्न होता है। हसपुरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदप्रकाश, बैंक ऑफ बड़ौदा के दाउदनगर के सहायक प्रबंधक संदीप कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने भी बच्चों के लिए प्रेरक शब्द कहे। इस समारोह में इंटरमीडिएट विज्ञान 2017 की परीक्षा में राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा करुणा कुमारी कौशिक को विद्यालय रत्न, इसी परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त करने वाली ज्योति कुमारी को विद्यालय श्री एवं मैट्रिक परीक्षा में जिला स्तर पर टॉप टेन में 5 स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः राधेश्याम, सुमन ,अविनाश, अमृता व कृतिका को विद्यालय भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। करुणा कुमारी कौशिक एवं ज्योति कुमारी को विद्यालय की ओर से 21-21 हजार रुपये का पुरस्कार राशि भी चेक के माध्यम से दिया गया।
अतिथियों का स्वागत निदेशक नंद किशोर सिंह ने किया। समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन प्राचार्य सुरेंद्र कुमार उर्फ उमा बाबू ने किया। अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक चंद्रदेव प्रसाद सिंह, साधुचंद मेहता, रघुवंशमणि पांडेय ,डा.कामेश्वर शर्मा आदि ने भी समारोह को संबोधित किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.