
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आज शैक्षणिक अराजकता एवं शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध दाउदनगर में सौरभ राजपूत के नेतृत्व में विशाल छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। छात्र सम्मेलन से पूर्व रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने पूरे शहर में भ्रमण कर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की एवं लोगों को शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई को बताया ।सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह विश्व विद्यालय संगठन मंत्री अमित कुमार छोटी ,जिला संयोजक सौरभ सिन्हा ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास काली, पुष्कर अग्रवाल ,रविशंकर कुमार एवं नगर अध्यक्ष चंचल मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया ।विश्व विद्यालय संगठन मंत्री अमित कुमार छोटी ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था इतनी बद से बदतर हो चुकी है कि यदि बिहार के किसी विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त कर छात्र नौजवान दूसरे राज्यों में रोजगार हेतु जाते हैं तो यह जानकर कि यह छात्र बिहार के किसी कॉलेज से डिग्री प्राप्त कर आया है उसे वहां पर रोजगार नहीं दिया जाता। शिक्षा में नालंदा उदवंत पूरी और तक्षशिला विश्वविद्यालय के माध्यम से पूरे विश्व को शिक्षा का प्रकाश देने वाला बिहार आज अपनी शिक्षा व्यवस्था पर रोना रो रहा है ।आज का छात्र युवा नौजवान इस लचर शिक्षा व्यवस्था में पड़कर बेरोजगारी ही हासिल कर रहे हैं।

प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी है ।स्थानीय छात्रा सुहाना पटेल एवं अमीषा पटेल ने स्थानीय मुद्दों पर बताया कि दाउदनगर की शिक्षा व्यवस्था इस तरह से लचर व्यवस्था में जा चुकी है प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक बदहाल स्थिति में है ,निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी बदस्तूर जारी है ,शिक्षकों की घोर कमी है, प्रखंड में छात्रावास की घोर कमी, पुस्तकालयों के अभाव में पढ़ाई ना होना। निर्माणाधीन छात्रावास का अब तक चालू न किया जाना यह दाउदनगर की निजी समस्या है ।साथ ही साथ कोचिंग संस्थानों एवं विद्यालय से जब छात्राएं पढ़कर बाहर निकलती हैं तो मनचले असामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़खानी जैसी घिनौनी हरकत से परेशान होकर छात्राएं पढ़ाई छोड़ देती है इसके लिए जिला प्रशासन को छात्रा सुरक्षा के लिए कोचिंग संस्थानों एवं स्कूलों के बाहर महिला पुलिस की गस्ती एवं छात्रा हेल्पलाइन की व्यवस्था करनी चाहिए ।वही अभाविप के जिला संयोजक सौरभ सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास काली,अमित गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर छात्र हित के मुद्दों पर छात्रों को संगठित कर प्रभावी आंदोलन के माध्यम से जीत हासिल किया है। बिहार की शिक्षा व्यवस्था, जिले की शिक्षा व्यवस्था एवं प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सम्मेलन का आयोजन किया ।सम्मेलन आने वाले समय में आंदोलनों में परिवर्तित होगी और राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन होगा। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्याथी परिसद के दाउदनगर कॉलेज के छात्र संघ सचिव रविशंकर कुमार,नगर सहमंत्री रवि कुमार,सौरभ राजपूत, सुमित कुमार,अभिनाश कुमार, तेज प्रताप,सनोज यादव,लव कुमार,दीपक कुमार,हिमासु कुमार ,अंशु टाइगर,आशुतोष कुमार पिरो,रोहित कुमार ,पिंटू कुमार,लाल बाबू बेलाड़ी, सुहाना कुमारी,पम्पम कुमार, मनु कुमारमिश्रा,राजन कुमार सन्नी,संजय,कुमार मिश्रा,संजीत कुमार,श्रीकांत कुमार तेजप्रताप,पिंटू आर्या, बबलू आदि कार्यकता मौजूद थे