पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
आज राजकीय कादरी इंटर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने होने वाले आगामी मैट्रिक ओर इंटर के प्रवेश पत्र और सैद्धान्तिक परीक्षा में पैसा लेने को लेकर हंगामा हुआ जिसमें मौके पर अखिल भारती विधार्थी परिषद ने आकर उक्त जानकारी प्राप्त करते हुए छात्र छात्राओं ओर शिक्षकों से वार्ता कर मामले को सुना जिसमे पता चला कि स्कूल में घोर अराजकता ब्याप्त है और उन सभी राजक्ताओं को खत्म करने को अनुरोध किया।
क्या कहते है फिजिकल शिक्षक
फिजिकल शिक्षक सत्यम कुमार पांडेय कादरी उच्च विद्यालय के शिक्षक है,ओर यह कहते है कि हम बिगत दो सालों से जिला लेवल से लेकर राज्य स्तर तक स्कूल के बच्चों को पहुँचा दिया लेकिन आज भी हमे पूरी सुबिधा स्कूल से नही मिल रहा है।यहा तक कि स्कूल के खिलाड़ी को जो टीशर्ट है उसको भी धुलने के लिए पैसा हमे नही मिला।सभी पैसा स्कूल के प्रधाना ध्यापक के खाता में चला जाता है।सुबिधा के नाम पर सिर्फ स्टूडेंट ओर शिक्षकों को लूटा जाता है।
क्या कहते है वरीय शिक्षक शशि कुमार सिंह
स्कूल के वरीय शिक्षक शशि कुमार सिंह का कहना है कि स्कूल में जब से राधा कुमारी जी ने प्रभार ग्रहण किया तब से अब तक सिर्फ पैसा खाने के सिवा कुच नही किया है और जब हम छात्रों के साथ मिलकर मुद्दा पर उठाते है तो प्रभारी प्रधान ध्यापक के द्वारा हमे फसा देने का धमकी दिया जाता है। ओर आगे श्री सिंह ने कहा की स्कूल में न तो वायरिंग हुआ है न ही लाइट की व्यवस्था है न ही सौचलय बना है न ही बेंच की पूरी मरम्मत हुई है और नही लैब का कोई सामान नही है जबकि इस सभी मद में सरकार से पैसा मिलता है तो फिर पैसा का उपयोग क्यों नही होता है। और नही होता है तो पैसा कहा है और नही है तो पैसा हुआ क्या? हमे जवाब मांगने पर धमकी दिया जाता है कि फसा देंगे
क्या कहती है विधालय के प्रभारी प्रधान ध्यापक
विद्यालय के प्रभारी प्रधाना ध्यापिका राधा कुमारी कहती है कि हमे सत्यम कुमार पांडेय ओर शशि कुमार के द्वारा हमेसा बरगलाया गया है।और मैं सब कुछ करवाई हु ओर उचित जगह पैसे का खर्च भी की हुँ।लेकिन छात्र छात्राओं को हमेसा उकसा कर स्कूल में तोड़ फोड़ ओर हंगामा कराया जाता है।प्रधानाध्यापिका के द्वारा शशि कुमार पर आरोप लगया गया है कि शशि सिंह कभी समय पर स्कूल नही आते है और पढ़ाई भी बच्चों का नही करवाते है और साथ ही साथ छात्रों को भड़कते रहते है कभी उन्हें पढ़ने का टाइम नही देते है।यह हम से अपने वरीयता ओर ओर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर प्रताड़ित करते है।
क्या कहते है अन्य शिक्षक
अन्य शिक्षक कहते है कि स्कूल की यह दिन चर्या हो गई कि रोज दिन कुछ न कुछ बात पर तु तू मैं मैं होता ही है यह कोई नई बात नही है।
क्या कहते है छात्र छात्रा
छात्र छात्राओं का कहना है कि हम सब से हर समय जैसे एडमिट कार्ड लेना हो लिविंग सर्टिफिकेर्ट लेना हो या कोई अन्य कार्यक्रम हो तो मनमानी पैसे जबरदस्ती वसूल किया जाता है।नही देने पर नाम काटने की धमकी दी जाति है
जबकि स्कूल को पैसा नही भी लेना होता है वह भी पैसा हम सब का लगता है इसलिए गरीब छात्र छात्राओं को कभी कभी परीक्षा से वंचित रहना पड़ता है।