
शाहिद कय्यूम की रिपोर्ट:-
जिला के संगठन प्रभारी माननीय क्षितिज मोहन सिंह का दाउद नगर नगर मंडल का भ्रमण और बैठक जिला उपाध्यक्ष प्रोफेसर अटल बिहारी वाजपेई के आवास पर नगर भाजपा की संगठनात्मक समीक्षा किए। तथा प्रत्येक बूथ पर कमेटी की अवलोकन किया ।और प्रदेश द्वारा निर्देशित बूथ कमेटी बनाई गई यह देख कर संतुष्ट हुए और निर्देश दिए कि बूथ कमेटी की बैठक बराबर होनी चाहिए साथ ही जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर का जो भी कार्यक्रम होने पर उसे जोश-खरोश के साथ करते रहे।
एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का माध्यम बने शंभू कुमार ने कहा मोदी सरकार के रूप में भारत विश्व शक्ति की ओर अग्रसर हो रही है। साथ ही साथ प्रभारी जी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा से 30 लाख की राशि की फंडिंग करनी है और लोगों से इसी मद्द में सहयोग लेना है।
उपस्थित- जिला उपाध्यक्ष प्रोफेसर अटल बिहारी वाजपेई, भाजयुमो नगर अध्यक्ष श्याम पाठक, नगर महामंत्री राम जी मालाकार ,कार्यकारिणी सदस्य दिना नाथ राय एवं एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।