
आज देव सूर्य महोत्सव के जाने के दौरान सूबे के मंत्री सह जिला प्रभारी बृज किशोर बिंद का स्वागत हनुमान मंदिर के पास किया उनसे स्वास्थ्य विभाग दाउदनगर पीएचसी मे बंद ऐक्स -रे और अल्टासाउण्ड चालू कराने कि माँग किया गया तो प्रभारी मंत्री ने कहे बहुत जल्द चालू होगा स्वागत करने वाले में जदयु अतिपिछड़ा नगर अध्यक्ष पप्पू गुप्ता जदयु नगर अध्यक्ष संजय उर्फ चुनु प्रदीप प्रसाद बिकास कूमार अभाविप नगर सह मंत्री रवि कुमार रोहित कूमार शेखर सुमन रवि शंकर कुमार युवा नगर अध्यक्ष मो0 एनामुल हक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थिति थे