
शाहिद कय्यूम की रिपोर्ट:-
आज 24 जनवरी दिन बुधवार को गोह शहीद जगपति स्मारक के पास लालू प्रसाद यादव के लिए न्याय रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस बीच मजदूर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय यादव औरंगाबाद जिला के जिला पार्षद संजय यादव गोह प्रखंड के प्रमुख रंजीत यादव गोह के छात्र राजद नेता नवलेश यादव, उन्होंने कहा कि लालू यादव का संदेश पत्र हर गांव में घूम-घूमकर पहुंचाया जाएगा साथ ही लोगों से अपील किया लालू यादव को जिस मामले के तहत सजा सुनाई गई।लेकिन असली अदालत जनता की अदालत है जनता ही असली मालिक है असली फैसला 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता की अदालत में होगा अजय यादव ने बताया कि 20 दिनों तक लालू जी का न्याय रथ घुमाया जाएगा और इस बीच सैंकड़ों युवा साथी शामिल थे पिंटू यादव राजेश यादव विकास कुमार सुरेंद्र यादव नीतीश कुमार सुशील कुमार संतोष कुमार मिथिलेश कुमार सुभाष कुमार अन्याय कार्यकर्ता लोग मौजूद थे
