
शाहिद कय्यूम की रिपोर्ट:-
आज भगवान भास्कर की सूर्य सप्तमी महोत्सव के रूप में मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर में संयुक्त रुप से ब्राह्मण महासभा एवं चाणक्य संघ द्वारा भगवान भास्कर की पूजा अर्चना विधिवत पाठ का वाचन कर हवन के द्वारा पूर्णाहुति की गई। इसमें पंडित रघुवंश मणि पांडे एवं पंडित दीपक पाठक जी द्वारा मंत्रोचार कर विधिवत पूजन करवाया गया। जिसमें ब्राह्मण महासभा के सचिव पंडित राधामोहन मिश्रा एवं चाणक्य संघ के अध्यक्ष चिन्टू मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्य संपन्न कराया गया ।हवन के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया।यजमान के रूप में पंडित धनंजय मिश्रा थें।
इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के रमेश चंद्र मिश्रा उपेंद्र नाथ पाठक अवधेश उपाध्याय चाणक्य युवा संघ के महासचिव प्रेम पाठक प्रशांत इंदु गुरु विवेकानंद मिश्र सतेंद्र तिवारी श्याम पाठक सतीश पाठक संतोष पाठक सहित तमाम ब्राह्मण समाज के विद्वतजन की उपस्थिति हुई है
