
शाहफैशल कि रिपोर्ट:-
बेहतर कार्यो के लिए औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज को राष्ट्रपति सम्मान दिये जाने की मांग को लेकर महादलितों ने बुधवार को शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों से समर्थन मांगा। अभियान का नेतृत्व औरंगाबाद नगर परिषद की वार्ड आयुक्त इन्द्रावती कुमारी ने किया।
अभियान के दौरान आरती कुमारी, शकुंतला कुमारी एवं मीरा कुमारी ने कहा कि जिलाधिकारी कंवल तनुज ने औरंगाबाद जिले में बेहतर से बेहतर कार्य किया है। डीएम दलित-महादलितों को तरजीह देते हैं। उनके सहानीय कार्यो को भूलाया नहीं जा सकता है। कंवल तनुज 2015 में जब औरंगाबाद आये तो सबसे पहले विधानसभा चुनाव संपन्न कराया। डीएम ने सभी पर्व-त्योहारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और वे लोगों के बीच एक आईकन बन गये हैं। दुर्गा पूजा, मुहर्रम, बकरीद, दीपावली, रामनवमी, छठ पूजा या होली सभी पर्व उनके प्रयास से सभी समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्वक मनाया। डीएम दलितों-महादलितों की आवाज दिल से सुन रहे हैं, वह काफी सराहनीय है। शराबबंदी से सभी महादलित काफी खुश हैं। समाज में माहौल को सुव्यस्थित करने में डीएम ने योगदान दिया है वह काबिले तारीफ है। सरकार की महत्वाकांक्षी 7 निश्चय योजना, शराबबंदी, शहर में अल्पसंख्यक छात्रावास चालू कराने, नवीनगर थर्मल पावर प्लांट को सुचारू रूप से संचालित कराने, शहर के सौन्दर्यीकरण, गांधी मैदान में दो करोड़ रूपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण सहित अन्य विकास कार्य में डीएम के खाते में दर्ज है। देव में सूर्य मंदिर का चहुंमुखी विकास कराया जा रहा है। इन अच्छे कार्यो को देखते हुए 3 दिसम्बर 2017 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीएम को सम्मानित कर चुके हैं। इसलिए अब उन्हें राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जाना आवश्यक है। दलितों ने सभी जिलेवासियों से हस्ताक्षर अभियान में समर्थन देने की मांग की है। अभियान में पुनिया देवी, मीना देवी, शीला देवी, राजू राम, विकास राम, पिंटु, बबीता कुमारी, आकाश राम, चंदमौली देवी, शर्मिला देवी सहित अन्य दलित-महादलित वर्ग के लोग शामिल थे।