
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में आज बुधवार को स्टेट बैंक दाउदनगर के अधिकारी व कर्मचारियों ने झाडू लगाकर सफाई की। मेन ब्रांच में मुख्य शाखा प्रबंधक मधुर नारायण के नेतृत्व में सभी कर्मचारी ने परिसर की सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर प्रबंधक ने कहा कि स्वच्छता के बिना जीवन अधूरा है। कहा कि सभी को स्वच्छता के लिए आगे आने के बाद ही भारत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम सफल होगा। इस दौरान बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी सामिल थें।
