बसंत पंचमी पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की हुई आराधना

शहर में सोमवार को सरस्वती पूजा की धूम रही। मां सरस्वती की आराधना में भक्त लीन रहे। स्कूलों में धूमधाम से पूजा अर्चना की गई। भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा। भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बी एड कॉलेज में सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा के नेतृत्व में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई ।इसके अलावे संस्कार विद्या, कीड्ज वर्ल्ड, विद्या निकेतन में सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता एवं सीईओ आनंद प्रकाश के नेतृत्व में मां सरस्वती की पूजा अर्चना व आराधना की गई। ज्ञान ज्योति शिक्षण केंद्र,नव ज्योति शिक्षा निकेतन, माँ टाइपिंग सेंटर,कृष्णा कोचिंग वीसीएसआरएम समेत सभी विद्यालयों में मां की प्रतिमा रख पूजा अर्चना की गई। छात्रो ने बताया कि मां की कृपा से हम विद्या अर्जित करते हैं। कई जगहों पर धूमधाम से वसंत पूजा मनाया गया।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना के साथ मां की आरती की गई और इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया । अन्य सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में आस्था व परंपरा पूर्वक विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई ।वहीं विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडाल स्थापित कर पूजा अर्चना की गई ।

भक्ति गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। सरस्वती पूजा को लेकर उत्साह एवं उमंग का वातावरण छाया रहा। विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पूजा स्थल एवं पूजा पंडालों को भव्य व आकर्षक तरीके से सजाया गया था। वहीं घरेलू स्तर पर भी लोगों ने अपने-अपने घरों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। सरस्वती पूजा को लेकर विभिन्न मंदिरों में भी पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। हनुमान मंदिर, श्री राम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। इस मौके पर विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस द्वारा भी सघन गश्ती भी की जा रही थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.