हम बिहारी प्यार में नस नहीं, पहाड़ काट देते हैं : विमल पटेल

दाउदनगर प्रखंड के बेलाढी गांव निवासी वृजमोहन सिंह व सरोज देवी के पुत्र विमल पटेल ने एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम को संबोधित कर दाउदनगर क्षेत्र के साथ-साथ पूरे बिहार का नाम रौशन किया है।

केंद्रीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में उच्चतर (M.Sc/शोध) शिक्षा के लिए अध्ययनरत और अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने विमल पटेल, मधुश्री, स्नेह गुप्ता, डॉ० सी० ब्रह्मया समेत पंद्रह विद्यार्थियों ने 8वाँ भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम में भाग लेने MIT World Peace University Pune पहुँचे।
कृषि विज्ञान एवं तकनिकी पर विचार रखते समय किसी विदेशी ने विमल पटेल से प्रश्न पूछा कि आप इतने कम समय में इतना ज्यादा कैसे सोंच रहे हैं? जवाब देते हुए पटेल ने कहा “मैं बिहारी हूं, अपने विषय से प्यार करता हूँ और हम बिहारी प्यार में नस नहीं, पहाड़ काट देते हैं।” इस जवाब से कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर, स्मृति ईरानी, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, बिहार के नेता मोहम्मद हारून रशीद, तुषार गांधी, मुरली मनोहर जोशी समेत कई राज्यों के मंत्री, विदेशी वैज्ञानिक एवं लगभग छः हजार विद्यार्थी शामिल थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.