सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर बनाया मानव ऋंखला- युवा राजद

दाउदनगर युवा राजद ने मानव ऋंखला को फ़्लॉप बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार के मानव ऋंखला में सिर्फ़ सरकारी कर्मचारी एवं स्कूली बच्चों की भिंड़ नज़र आइ। युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता तथा बच्चों को ज़बरन जमा कर मानव ऋंखला बनाने का प्रयास किया गया। इसमें आम जनता का योगदान नहीं, जिस कारण यह एक फ़्लॉप शो बना। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के सामने नीतीश की पोल खुल गई जिसके कारण आम जनता का साथ नहीं मिला।

वहीं दूसरी तरफ़ छात्र राजद दाऊदनगर प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि दहेज बंदी के नाम पानी की तरह करोड़ो पैसे खर्च किया जा रहा है। साथ ही जमकर राजनीति भी की जा रही है। हम दहेज बंदी के ख़िलाफ़ नही है लेकिन नितीश कुमार दहेज बंदी के नाम पर केवल राजनीति कर रहे हैं। अगर नितीश कुमार सच मे दहेज बंद करना चाहते है तो शिक्षा पर जोर देते। इन पैसों को शिक्षा पर खर्च करते तो बेहतर परिणाम आता। शिक्षा को जब तक ध्यान नही दिया जाएगा जब तक दहेज बंदी सफल नही होगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.