
भाजपा के नगर अध्यक्ष शंभू कुमार ने औरंगाबाद ज़िला पदाधिकारी कँवल तनुज को मुख्यमंत्री के नाम से पत्र भेजा है। उस पत्र के माध्यम से बहेलिया जाति के हाल पर चिंता व्यक्त किया है। उन्होंने यह गुज़ारिश की है कि मुख्यमंत्री के औरंगाबाद आने पर बहेलिया जाति की स्थिति से सम्बंधित जानकारी से अवगत कराया जाए। पत्र में उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की अनुसूचित जाति मंत्रालय ने बिहार के मुख्य सचिव को 16 नवंबर 2016 को एक पत्र आवेदित किया था, जिसे संलग्न किया जा रहा है ।23 सितंबर 2013 को भी बहेलिया जाति के लिए कल्याणकारी योजना लागू करने हेतु श्री कुमार ने एक आवेदन जिला पदाधिकारी को भेजा था। पत्र में भाजपा नगर अध्यक्ष ने डीएम से अनुरोध किया है कि बहेलिया जाति की स्थिति से संबंधित इस पत्र को मुख्यमंत्री के समक्ष उपस्थापित करें, ताकि बहेलिया जाति का विकास हो सके।