
आज दिनांक 21 जनवरी को सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर दाउदनगर बाज़ार स्थित नवज्योति शिक्षा निकेतन में बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रीति, आन्या, कली, मधु, खुशी, पायल, आकांक्षा, मनसा, पूजा, सूरज, रुद्र, छोटू, एवं बिट्टू छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इन सभी प्रतिभागियों को चयनित कर 26 जनवरी 2018 के शुभ अवसर पर स्कूल के प्रधानआध्यापक दीपक कुमार एवं निदेशक महेश टंडन उर्फ नीरज गुप्ता द्वारा पृस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षक सुमंत पांडेय, नवीन पांडेय, महादेव प्रसाद, राजीव कुमार, वेद प्रकाश, शम्भु कुमार, राहुल कुमार, शिक्षिका विणा शर्मा , रजंती कुमारी अमीषा कुमारी अर्चना कुमारी, लीलावती कुमारी, प्रीति कुमारी, आदि उपस्थित थे।