मानव ऋंखला को लेकर जिस प्रकार की तैयारियों की ख़बर मिली है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि कल की मानव ऋंखला ऐतिहासिक बनेगी। समाज में बाल विवाह को ख़त्म करने और बेटियों का मान ऊँचा करने के लिए जो माहौल बन रहा है ओ क़ाबिले तारीफ़ है। इस ऋंखला को सफल बनाने में सरकारी तंत्र के साथ साथ आम लोगों का भी सहयोग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। दाउदनगर प्रखंड में 41 किलोमीटर में मानव श्रृंखला का निर्माण होना है, जिसमें तक़रीबन 40 हजार स्कूली बच्चे व जीवीका दीदी शामिल होगें। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, रोजगार सेवक, साक्षर भारत मिशन के प्रेरक, टोला सेवक, विकास मित्र, शिक्षक समेत अन्य सरकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ साथ आम लोग भी मानव श्रृंखला में शामिल होगें।
जानकारी के मुताबिक़ दाउदनगर प्रखंड में मानव श्रृंखला के लिए तीन रूट बनाए गए हैं। इन रूटों में प्रत्येक एक किलोमीटर कुल 41 सेक्टर बनाए गए हैं।मुख्य रुट एन एच 139 पर दाउदनगर प्रखंड के पत्थरकट्टी की सीमा से अरवल जिले की सीमा ठाकुर विगहा तक 18 किलोमीटर की है, जिसमें 18 हजार 275 स्कूली बच्चे व जीविका दीदी शामिल होंगे। 443 शिक्षक तैनात किए गए हैं। यानी सेक्टर 1 से सेक्टर 18 तक एन एच 139 पर बनाया गया है। सेक्टर नंबर 19 से 33 तक भखरुआं बाजार रोड से दाउदनगर शहर में बनाया गया है ।भखरुआं मोड़ से लखन मोड़, चूड़ी बाजार, दाउदनगर बारुण रोड,नगर परिषद रोड, पटवाटोली ,जगन मोड़, सिनेमा हॉल रोड, पचकठवा रोड, न्यू एरिया ,ब्लॉक मोड़ होते हुए नहर पुल तक 15 किलोमीटर मानव श्रृंखला का निर्माण होना है। जिसे 15 सेक्टर में बांटा गया है। इस रुट में 14 हजार 450 बच्चे स्कूली बच्चे व जीवीका दीदी तथा 229 शिक्षक मानव श्रृंखला में शामिल होंगे। तीसरा रूट 8 किलोमीटर का बनेगा। यह दाउदनगर हसपुरा नहर रोड में बाबू अमौना नहर पुल से बसन बिगहा, भाव बिगहा, रतनपुर मोड़ ,बल्हमा होते हुए वापस बसन बिगहा मोड़ तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।इसमें कुल 7 हजार 581 स्कूली बच्चे व जीवीका दीदी तथा 196 शिक्षक शामिल होगें।