
शनिवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री शह राजनीतिक सलाहकार बिहार प्रदेश भाजपा के नेता सुधीर शर्मा ने शनिवार को दाउदनगर के स्वर्गीय डॉक्टर राम परिखा सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। दुःख की घड़ी में उनके परिवार से मिलकर उनके द्वारा किए गए हर काम की सराहना करते हुए उनके परिवार को उसी रास्ते पर चलने की बात कही। हर संभव उन्हीं के रास्ते पर चलकर अपने समाज के लिए कुछ करने की सहानुभूति रखने वाले स्वर्गीय राम परिखा बाबू की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया तथा परिजनों को सांत्वना दिया। इस मौके पर औरंगाबाद जिला के भाजपा प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि यह ऐसे व्यक्ति थे जिनका पुनः दूसरे जन्म में आना बहुत जरूरी है वह जब तक अपने जीवन में रहे, दूसरों की भलाई करते रहे। अपने क्षेत्र के लिए एक मिसाल वक्तित्व के धनी थे। वैसे व्यक्ति अब के परिवेश में बनना बहुत ही मुश्किल है। इस मौके पर दाउदनगर प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार बुनकर समाज के मुरारी प्रसाद ताती, जिला अध्यक्ष बुनकर प्रकोष्ठ सतेंद्र प्रसाद ताती मौजूद थे। पूर्व महामंत्री डॉ राम परीक्षा यादव के बहू से मिलकर उनकी बातें रखी तथा उनकी राह पर चलने की आग्रह किया।