
आज दिनांक 20 जनवरी को युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव के नेतृत्व मे लालू प्रसाद यादव के संदेश को जन जन तक पहुचाने के लिए युवा टीम दो पंचायत संसा और गोडीहा के कई गांव का भ्रमण किया। साथ ही गरीब असहाय परिवार के दर्जनभर से भी अधिक बुर्जग लोगो को कम्बल दिया गया। इस मौके पर मौजूद युवा राजद प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ने कहा कि जब तक सामन्ती सोच रखने वाले लोगों को जड से उखाड़कर फेक नही देते तब तक युवा राजद का कोशिश जारी रहेगी। संबोधित करते हुए अरूण कुमार यादव ने कहा कि राजद का विचारधारा शुरू से ही ग़रीब परिवार के उतथान की सोच को हमलोग आगे बढा रहे है । युवा नेता सह छात्र राजद दाऊदनगर प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को जिस तरह से साजिश कर के फासया गया है हमलोग सभी कार्यकर्ता मिलकर जनता के बीच लालू यादव के संदेश को पहुंचाने का प्रयास आगे भी जारी रखगे। सुनील कुमार ने कहा कि हमलोगों को जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। युवा राजद प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव के नेतृत्व संदेश पहुचाने का क्रम आगे भी जारी रहेगा । इस मौके पर युवा नेता रॉकेट यादव, सुजीत यादव, सुमीत यादव, धर्मेंद्र कुमार तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।