छात्र-छात्राओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने पर छात्र राजद ने की निंदा

छात्र राजद दाऊदनगर प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि कल औरंगाबाद नबीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत बेलाई ग्राम बेलाई स्कूल मे गांव के ही शिक्षको द्वारा गरिब छात्र- छात्रओ के छात्रवृत्ति 2013 से ही लुटा जा रहा है । और छात्रो का आरोप है कि प्रधानाध्यापक अपने खास लोगो को ही एवं चुनींदे लोगो को ही सरकारी राशि के लाभ दिया जाता है । छात्र जब इसकी स्कूल मे ही शिकायत करते है तो धमकी दिया जाता है इस तरह के शिकायत नही करने के लिए । इसी को लेकर छात्र -छात्रा जब अपनी मांग को लेकर जिला समाहरणालय के पास धरना प्रदर्शन कर रहे थे अपनी हक लिए तो पुलिसकर्मी द्वारा लाठीचार्ज किया जिसमे कई लोग घायल हो गए है ।और उन्होंने कहा कि छात्र – छात्रओ के आवाज को दुसरे के इशारे पर दबाया जा रहा है यह कैसी दोगली निती है बिहार सरकार के मुखीया और औरंगाबाद प्रशासन एक तरफ जहा छात्र और बेटिओ के शिक्षित करने को बड़े बड़े बात बोले जाते है लेकिन जब वही बेटी अपनी हक माग रही है जिला प्रशासन से तो पुलिसकर्मी लाठी बरसाई वह भी मासूम बच्चे पर यह गिरी हुई मानसिकता है । छात्र दाऊदनगर प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि इस की छात्र राजद गहन जांच कर रही है इनकी मागो पर जल्द विचार नही किया गया तो छात्र राजद चरणबद्ध आन्दोलन करने पर विवश हो जाएगी।
छात्रो पर लाठीचार्ज करने पर छात्र राजद औरंगाबाद के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने कड़ी निंदा की और कहा कि छोटे छोटे बच्चे पर लाठीचार्ज करना ईसकी जितनी निंदा की जाए कम है निंदा करते वाले मे छात्र राजद सचिव विवेक रंजन उर्फ पप्पू यादव, छात्र राजद महासचिव नितीश कुमार, कुटुम्बा प्रखंड अध्यक्ष मंजीत यादव, सुशील कुमार, गुजंन कुमार अन्य छात्र राजद कार्यकर्ता ने इस लाठीचार्ज पर कड़ी निंदा की और कहा कि इस तरह की छात्रओ पर लाठीचार्ज छात्र राजद बर्दाश्त नही करेगा ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.