
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
आज समाहरणालय गेट औरंगाबाद पर नवीनगर के बेलाई उच्च विद्यालय से आये छात्र छात्राओं का एक जत्था जिनका कहना था कि बिगत 3 वर्षो से स्कूल के द्वारा न तो पोशाक ओर नही छात्रवृति मिली है और अफसोस कि सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना के अंतर्गत मिलनेवाली साइकिल की राशि भी नही मिली है।
जब इस बाबत स्कूल के मेम्बर से लेकर अन्य जगह तक छात्र समस्या को लेकर गए लेकिन कोई भी सुधार नही दिखा तो छात्रों ने समाहरणालय में जाकर ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया ओर जब समाहरणालय गेट पर पहुचे तो प्रसाशन उन्हें अंदर जाने से रोका गया तो जवाब में छात्रों ने प्रसासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे ओर जबरदस्ती अंदर जाने की कोशिश किया लेकिन प्रशासन ने उन पर लाठियां चटकाई जिससे कुछ छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए जवाब में छात्रों ने भी पत्थर फेंके जिससे कुछ सिपाही भी चोटिल हो गए है।सभी घायल छात्र छात्राओं ओर प्रशासनिक ब्यक्तियो को सदर अस्पताल औरंगबाद में भर्ती कर इलाज जारी है।
दाउदनगर इकाई के अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद के नगर कार्यकरणी सदस्य सौरभ राजपूत ओर सुमित भारती ने कहा कि छात्रों के साथ हुई इस अन्याय को अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद कड़ी सब्दो में निंदा करती है।
वही नगर सह मंत्री रवि कुमार,तेजप्रताप सिंह ने कहा कि इस अन्नाय की बिरुद्ध अखिल भारती बिद्यार्थी परिषद बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी