
आज दिनांक 19-01-018 को दाऊदनगर भखरुआ मोड़ पर छात्र राजद दाऊदनगर के द्वारा नितीश कुमार और जिला प्रशासन के पुतला दहन किया गया ।
दाऊदनगर प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि छात्र राजद जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव और कार्यकर्ता को प्रायोजित रुप से फंसाया जा रहा है जा रहा है अगर जिला प्रशासन हमारे जिला अध्यक्ष और छात्र राजद साथीयो को इस मामले मे परेशान करने से बाज नही आई तो छात्र राजद औरंगाबाद चरणबद्ध आन्दोलन प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन करेंगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन के होगी ।ज्ञात हो कि कल औरंगाबाद नवीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत बेलाई ग्राम बेलाई स्कूल मे गांव के ही शिक्षको द्वारा गरिब छात्र- छात्रओ के छात्रवृत्ति 2013 से ही लुटा जा रहा है । और छात्रो का आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक अपने खास लोगो को ही एवं चुनींदे लोगो को ही सरकारी राशि के लाभ दिया जाता है । इसी को लेकर छात्र -छात्रा जब अपनी मांग को लेकर जिला समाहरणालय के पास धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो स्कुल के छोटे बच्चे और बच्चीयो पर लाठीचार्ज किया गया और जान बूझकर छात्र राजद के कार्यकर्ता को फंसाया जा रहा है इसके विरोध मे आज छात्र राजद दाऊदनगर के द्वारा नितीश कुमार और जिला प्रशासन के पुतला दहन किया गया । सुनील कुमार ने कहा कि कल समाहरणालय पर प्रदर्शन के सुचना पाकर छात्र राजद औरंगाबाद जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव उन लोगो के समस्या सुनने गए थे।
वही पर मौजूद लोकनाथ यादव और रॉकेट यादव कहे की छात्र पर जुल्म करना बंद करो नही तो इसकी गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए
मौजूद रहे – रॉकेट यादव पंकज कुमार, अछय कुमार, सुजीत कुमार, सुमीत कुमार,