प्राथमिक विद्यालय गुली बिगहा के प्रधानाध्यापक गोपेन्द्र कुमार सिन्हा गौतम अपने कार्यालय के काम से दाऊदनगर आए हुए थे जैसे ही वह दाऊदनगर बड़ी नहर पुल पर पहुंचे उन्होंने नहर में छलांग लगाते एक युवती को देखा.वैसे उन्होंने बचाओ बचाओ की आवाज लगाई.तुरंत उन्होंने एक व्यक्ति से चादर लेकर लड़की तरफ फेंका पर उसे पकड़ने में वह लड़की कामयाब नहीं हुई. फिर तुरंत उन्होंने एक बांस लड़की के सामने डाला जिसे पकड़ने में वह कामयाब हो गई और इस तरह एक जान बच गई. बताया जाता है यह लड़की बेलवा की थी.जो किसी परिवारिक समस्या से परेशान होकर अपनी जिंदगी की समाप्त करने लिए नहर में कूदी थी पर जब भगवान को पसंद ना हो तो भला कैसे प्राण जाते.उसे बचाने वाला कोई न कोई फरिश्ता बनकर जरूर आ जाता है.कुछ महीने पहले ही इस लड़की की मां की मृत्यु हो गई है.इसके तीन भाई भी हैं.हाल ही में इस लड़की की शादी भी तय हुई थी.