
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 28 जनवरी को पटना में बापू सभागार में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर जनप्रतिनिधियों से संपर्क लगातार जारी है।इसी क्रम में हसपुरा में जनप्रतिनिधि मुखिया,वार्ड,सरपंच,जिला पार्षद आदि से संपर्क कर उन्हें परिचय पत्र और आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है।भाजयुमो के जिला मंत्री और इस कार्यक्रम के प्रभारी विवेकानंन्द मिश्र ने बताया कि पूरे बिहार से 25 हजार युवा जनप्रतिनिधियों को सम्मानित हमारे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन जी करेंगी।इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री रविशंकर शर्मा,कमल क्लब के जिला संयोजक सुनील दुबे,हसपुरा भजयुमो अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार लाला,भाजपा उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र,उप मुखिया रंजन कुमार,धर्मेंद्र कुमार,अखिलेश स्वराज,सतीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।