
साइबर क्राइम रुकने का नाम नही ले रहा है बार बार लोगो को आगाह किया जाता है कि अपना एटीएम पिन नंबर, बैंक खाता या अन्य गोपनीय जानकारी कभी भी किसी को नहीं दें वरना ठगी के शिकार हो सकते हैं।लेकिन समझाने के बावजूद लोग ठगों के चुंगल में फंस ही जाते हैं जब तक
उनको समझ में आ रहा है, तब तक वे साइबर क्राइम के शिकार हो चुके होते हैं।
सोमवार को ऐसा ही एक ठगी का मामला प्रकाश में आया जहां एक छात्रा से एटीएम पिन पूछ कर हज़ारो रुपयों की निकासी कर ली गई। ठगों के झांसे में पड़कर छात्रा ने अपने एटीएम का पिन कोड नंबर बता बैठी और देखते देखते उसके बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 21 हजार 990 रुपये की निकासी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा सोनी कुमारी जम्होर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रहने वाली है ,जो दाउदनगर के वार्ड संख्या 8 में रहकर पढ़ाई करती है। वह महिला कॉलेज में बीएससी पार्ट वन की छात्रा है ।सोमवार को करीब 11 बजे एक नंबर से उसे फोन आया और फोन करने वाले ने अपने आप को बैंक मैनेजर बताते हुए खाता नंबर को आधार नंबर से जोड़ने की बात कहते हुए एटीएम कोड का नंबर पूछा। छात्रा ने नंबर बता दिया और देखते-देखते 21 हजार 990 रुपए उसके बैंक खाते से निकल गए ,जिसका उसके मोबाइल पर मैसेज आया। उस छात्रा ने मैसेज आने पर जब पूछा तो उससे मैसेज का छह नंबर पूछा गया उसे भी उसने बता दिया और बाइस सौ रुपये फिर उसके खाते से निकाल लिए गए। तब छात्रा को समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो गई है और उसने थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की।पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।