
युवा राजद द्वारा लालू यादव का संदेश शमशेरनगर पंचायत तथा मनार पंचायत के लोगों तक पहुँचाया गया। साथ ही दोनों पंचायतों में लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया। युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने कहा जिस प्रकार गरीबों के मसीहा को विपक्ष और सामंती ताकतों ने फ़साने का काम किया है हमलोग कार्यकर्ता दोगुनी ताक़त से उन शक्तियों का पोल खोल देंगे। गाँव गाँव घूम कर जनता की अदालत जो सबसे बड़ी अदालत होती है वहां जा कर बीजेपी जदयू को बेनकाब कर देंगे। इनकी झूठ को बताएंगे। मौके पे राजद जिला महासचिव फजलुर रहमान, राजद दाउदनगर कॉलेज पूर्व अध्यछ प्रकाश यादव, संतोष यादव, दाउदनगर कॉलेज के प्रत्यासी लोकनाथ, संजीत, बृजकिशोर मंडल, राकेट शिक्षक बसंत यादव भी मौजूद थे।