
अपने घर पर किरायेदार रखने से पहले सत्यापन कराना आवश्यक हो गया है।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि अपने अपने घरों में किराएदार रखने वाले लोगों को किरायेदारों का सत्यापन करा लेना अनिवार्य है। जिन लोगों ने भी अपने घरों में किरायेदारों को रखा है, वे एक सप्ताह के भीतर पुलिस से सत्यापन करा लें ।अपने किरायेदारों के बारे में पुलिस को सूचना दें और उनका सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। यह अति अनिवार्य है ।इसके लिए मकान मालिकों को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है। आप अपने घर में यदि किराएदार रखे हुए हैं तो जल्द से जल्द किरायेदारों का सत्यापन पुलिस से करवा ले ।साथ ही अपने-अपने घरों में नया किरायेदार रखने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें और पुलिस द्वारा सत्यापन कराने के बाद ही अपने मकान में किराए पर किराएदार को रखें। अन्यथा आप पर भी कार्रवाई हो सकती है।