
रविवार को एक निजी अस्पताल बिहार आरोग्यम हॉस्पिटल दाउदनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल में एक महिला मरीज का जटिल ऑपरेशन करके उसके पेट से साढ़े तीन किलो वजनी ट्यूमर निकाला गया। महिला मरीज का नाम पार्वती देवी उम्र 46 वर्ष है।जो बेल (ओबरा)की रहने वाली है।

जानकारी में बिहार आरोग्यम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विमल कुमार और ओ टी असिस्टेंट डॉ अगस्त ने ऑपरेशन किया। शुरुआती समय में ध्यान नहीं देने से ट्यूमर बढ़ता चला गया। इसका पता तब चला जब महिला को लगातार पेट दर्द और अन्य समस्याएं होने लगी। जांच कराने पर ट्यूमर का पता चला। डॉक्टरों के मुताबिक महिला अब स्वस्थ है।अस्पताल के डायरेक्टर डॉ विमल कुमार ने बताया की इस ऑपरेशन को करने में दूसरे जगह दोगुना पैसा लग जाता जो मैं बहुत ही कम खर्च में ऑपरेशन किया गया।और मेरा हमेशा प्रयास रहेगा कि मरीजों को जितना कम खर्च हो ।