
शाह फैशल की रिपोर्ट:-
गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों व प्रबुद्धजनों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे दाउदनगर के bdo ,coके साथ सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य के साथ गोष्ठी की गई,आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई। वहीं बैठक में सामूहिक झंडोत्तोलन के पश्चात क्षेत्र के विभिन्न स्कूली बच्चों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मार्च पास्ट व विभिन्न विद्यालयों द्वारा झांकी निकाले जाने का निर्णय लिया गया साथ ही दोपहर बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने का फैसला लिया गया निर्णय के अनुसार मार्च पास्ट, झलकियां एवं प्रभात फेरी हेतु विद्यालययों को तैयारी की सूचना दिए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्व सम्मति से सभी विद्यालयों को 20 मिनट का समय दिया गया है,जिसमे नाटक,डांस,या गीत में भागीदारी ले सकते है।झांकी के लिए थीम निर्धारित की गई है, पहला बाल विवाह,स्वच्छता अभियान,दहेज प्रथा,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ है।इस कार्यक्रम की देख रेख पुलिस प्रशासन की जिमेवारी दी गई,मंच संचालन मून अजीज ओर कपिलेश्वर बिद्यर्थि को दिया गया है, इस बैठक में विद्या निकेतन के cmd आनंद प्रकाश,नव ज्योति शिक्षा निकेतन के प्राचार्य दीपक कुमार,विवेकानंद मिसन स्कूल के संगीत शिक्षक ब्रजेश कुमार ,बीएड कॉलेज ,यस के स्कूल के निर्देशक शम्भू कुमार,सरकारी विद्यालय के प्राचार्य,के साथ साथ कार्यपालक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।