
आज दिनांक 09-01-2018 दिन मंगलवार को प्रखंड दाउदनगर राष्टीय इंटर विद्यालय के प्रांगण में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अविनाश चन्द्र राय की अध्यक्षता में हुई।
बैठक संघ के संकल्प गीत के साथ शुरू हुई जिसमें सातवाँ वेतन निर्धारण की चर्चा की गई और सभी शिक्षकों को सातवाँ वेतन के प्रति कॉपी दी गई।इसमें मुख्य अतिथि जिला मिडिया प्रभारी सुनील कुमार बॉबी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ हमेशा आपके समस्याओं के निदान के लिए तत्पर्य है। उन्होंने कहा की वेतन निर्धारण में दलालों की दुकानदारी बन्द होगी।जो इस कार्य के लिए शिक्षकों को दिग्भ्रमित या दलाली करेंगे उनके खिलाफ आंदोलन होगा। वही प्रखंड अध्यक्ष अविनाश चन्द्र राय और महिला प्रखंड अध्यक्ष चंदा सिंह ने कहा कि संगठन शिक्षकों के साथ है और हम अपना हक लेकर रहेंगे और दलाली जैसी प्रथा पर अंकुश लगाएंगे।
इस बैठक में मुख्य रूप से हसपुरा प्रखंड कोषाध्यक्ष श्यामनंदन शर्मा,आलमगीर अख्तर,राजकिशोर सिंह,दाउदनगर कोषाध्यक्ष भूषण कुमार,प्रवक्ता प्रमोद कुमार,कुमार धर्मेंद्र,अरुंजय कुमार,शायरा बानो के साथ सैंकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
