स्वच्छता को अपनाने की अपील


नगर परिषद दाउदनगर द्वारा स्वच्छता सर्वे एवं जागरूकता अभियान के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी  बिपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में  नप कर्मियों  एवं  शहर की सफाई करा रही  तरक्की संस्था के  कर्मियों ने   पुराना शहर गुलाम सेठ चौक,नहर पुल के पास, मौलाबाग मोड़, लखन मोड़, मेन बाजार, , चर्च के पास, नगर परिषद कार्यालय के पास, पिराही बाग मोड़ आदि पर बैनर लगाया गया। अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एवं क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना के तस्वीर के साथ स्वच्छता हेतु जागरूकता की अपील की गई है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बोर्ड, बैनर,पोस्टर के माध्यम से लोगों से स्वच्छता को अपनाने की अपील की जा रही है। 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छता का मिशन पूरा करना है। आम जनता से अपील की जा रही है कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें। कूड़ा कचरा निर्धारित स्थान पर ही फेकें और कूड़ेदान में डालें। डोर टू डोर स्टेप डिलीवरी दाउदनगर शहर में चल रही है।गृह स्वामी अपने घर का कूड़ा कचरा सफाई कर्मियों के कूड़ेदान में डालें। इस मौके पर नप के अमीन अनवर फहीम ,तरक्की संस्था के सचिव मिनहाजुल एकराम, राजा कुमार, मो. फिरोज आदि  उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.