
NH 139 बना रहे मॉन्टी कार्लो कंपनी द्वारा घटिया व निम्न स्तर के मटेरियल से औरंगाबाद से 139 अरवल तक निम्न स्तर का बना है जिसका उदाहरण दाउदनगर से औरंगाबाद सीमा तक लगभग दर्जनों जगह रोड पश्चिम साइड में लम्बा दरार आ गये है जिस पर मॉन्टी कार्लो द्वारा पीच दे कर के फटे हुए निशान को छिपाने का काम किया गया है भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी तिवारी ने मॉन्टी कार्लो कंपनी ने नीच स्तर व घटिया मेटेरियल लगाकर रोड बनाने का काम किया है इसकी जांच होनी चाहिए श्री तिवारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी के पास पत्र लिखकर औरंगाबाद से अरवल तक कंपनी द्वारा बनाया गया रोड को सक्षम प्राधिकारी से व केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की है श्री तिवारी ने बताया कि ओबरा में लगे सुरक्षा दीवार जे लोहा का था वह भी घटिया था जो टूट कर खत्म हो गया नाली निर्माण सिर्फ और सिर्फ कंपनी पैसे कमाने के लिए कराया औरंगाबाद से अरवल तक कहीं नली का कोई सदुपयोग नहीं है नल्ली रोड से ऊंचा है किसी भी कीमत पर बरसात का पानी या अन्य पानी नली में नहीं जा सकता है ऐसे नली निर्माण का कोई उचित नहीं है श्री तिवारी ने केंद्रीय मंत्री से एस्टीमेट वह नाली निर्माण में लगे घटिया छड़ सीमेंट की भी जांच की मांग की है कई जगहों पर पुल पुलिया पर सुरक्षा दीवार भी टूटा पड़ा हुआ है और कंपनी द्वारा इस पर कोई उचित निर्णय नहीं लिया जा रहा है या फिर उसका मरम्मत का कोई विकल्प नहीं तलाशा जा रहा है इस तरह से घटिया निर्माण से जनता में आक्रोश है और जिला पदाधिकारी से भी मांग करते हैं इस रोड की स्वंय जांच करे और इसका समीक्षा करें और इस कंपनी पर उचित करवाई करे ।ये सारे बिंदु पर जांच सीबीआई से होनी चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक शिष्टमंडल केंद्रीय मंत्री से मिलकर और इसकी जांच करायेंगे रोड जनहित का कार्य में है रोड पर सभी समुदाय के लोग सभी तरह के वाहन चलते हैं और एन एच 139 औरंगाबाद से पटना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत रोड बनवाया गया है इसका कोई भी लापरवाही हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे

