बीडीओ से छात्रों ने पूछे सवाल, जवाब मिलने पर छात्र ख़ुश

एनामूल हक़ की रिपोर्ट:

आज डिस्कस विद BDO कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने हेतु कई अहम बातें की। दाउदनगर बाज़ार स्थित माँ टाईपिंग सेंटर सह टैली क्लासेस के छात्रो से रूबरू होकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा की आपके द्वारा किया गया मेहनत तथा पढ़ाई कभी व्यर्थ नही होगा। उन्होंने छात्रों के बीच पढ़ाई करने के कई तरीक़े समझाते हुए कहा कि आप विघार्थी लोग मोबाईल, वाट्सअप तथा टीवी से दुरी बनाये तभी आपकी पढ़ाई पूरी होगी अन्यथा पढ़ाई अधूरी रह जाएगी। जिससे आपको इक्षानुसार सफलता नहीं मिल पाएगी। पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता ने बच्चों को सलाह देते हुए

दसवीं और बारहवीं कक्षा के बाद सबजेक्ट का चयन करने पर ध्यान देने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन हेमा कुमारी और चांदनी ने की। अतिथियों का स्वागत आशीष कुमार और जयप्रकाश द्वारा किया गया। इस मौके पर संतोष कुमार नविन CMD पप्पू गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, बिमलेश कुमार, सुमन कुमारी, आकांक्षा, धीरज गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित रहे ।

डिस्कस विथ बीडीओ के तहत मधु, नेहा, सिमरन, बेबी कुमारी मंजू कुमारी भारती समेत कई छात्रों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से सवाल पूछे। छात्रों को बीडीओ के द्वारा संतोषजनक जवाब भी मिला।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.