
विगत कई दिनों से लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद शनिवार को चोरों को पकड़े जाने की खबर आई।बता दें कि शनिवार की रात्रि शहर के वार्ड संख्या 18 स्थित पटवाटोली मुहल्ला निवासी बंधु प्रसाद के घर में चोरी के नियत से घुसे चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई की उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे। पकड़ा गया चोर राजू गुप्ता एक शातिर चोर बताया जाता है, जो पुरानी शहर वार्ड संख्या 3 का निवासी है और चोरी की कई घटनाओं में पूर्व में जेल भी जा चुका है ,जबकि उसके साथी पूरी मोहल्ला निवासी अशोक सिंह उर्फ मिलिट्री और शुक बाजार निवासी सुदामा खत्री भागने में सफल रहे। इस संबंध में एक प्राथमिकी तेतरी कुंवर द्वारा दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि उनके देवर बंधु प्रसाद उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रहकर मजदूरी करते हैं और उनके हिस्से का घर की चाभी सूचक के पास ही रहती है। शनिवार की रात्रि के 11:30 बजे नींद खुली तो वह अपने देवर के घर को देखने के लिए घर के दरवाजे पर पहुंची तो दरवाजे के गेट को खुला पाई। उसे आशंका हुई, गेट खोल कर अंदर टॉर्च जलायी तो दो अनजान व्यक्ति को चहारदीवारी को फांद कर भागते देखी। हल्ला करने पर बहुत से पड़ोसी जुट गए। घर के अंदर जाकर देखी तो सामान इधर उधर बिखरा हुआ था और कमरे में रखे चौकी के नीचे एक व्यक्ति को छुपा पाया ,जिसे मुहल्ले के लोगों द्वारा पकड़कर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम राजू गुप्ता बताया और अपने भागे हुए साथियों का नाम बताया। उसी क्रम में दाउदनगर थाना की गश्ती दल पहुंची और पकड़े हुए चोर को सुपुर्द कर दिया गया।