
आज दिनांक 6 जनवरी को दाउदनगर क्षेत्र के अंतर्गत दसई बिगहा एवं अकबरपुर में जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया। कम्बल की आपूर्ति राजद आपदा प्रबन्धन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश चंद्रा द्वारा कराई गई जिसे सामाजिक कार्यकर्ता चिंटू मिश्रा के साथ मनीष यादव ने मिलकर लोगों तक पहुँचाया। कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाने के लिए इन लोगों ने गाँव का दौरा कर जरूरतमंदों के घर जाकर कम्बल दिया। कम्बल पाकर लोग काफ़ी प्रसन्न हुए। इस अवसर पर क्षेत्र के बुलेट यादव, अंकित यादव, सनोज यादव, रोहित स्ट्राइकर, रॉकेट यादव सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।