युवा राजद दाऊदनगर प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के विचारधारा को गांव-गांव जाकर पिछड़ा वर्ग, दलीतो, गरीबो के बीच जाकर जाकर बतलाएँगे। लालू यादव की जो लडाई है, बिहार के विकास करने के प्रती जो सोच है उस सोच को बिहार के हरेक गरिब गुर्बों के बिच पहुँचाने का काम किया जाएगा।
विपक्ष के लोग जानते है कि लालू यादव को जनता के बीच नही हराया जा सकता है इसलिए लालू यादव को कानूनी प्रक्रिया मे उलझा कर कमजोर करना चाहते है। क्योंकि विपक्ष को यह भी मालूम है कि लालू यादव के साथ पुरा पिछड़ा वर्ग, बहुजन समाज, दलित और गरीबो का साथ है। उनकी आवाज भाजपा दबाने की कोशिश कर रही है। लेकिन उनके बीच मे रोड़ा बनकर लालू यादव है। शायद विपक्ष को ये नही मालूम कि लालु यादव के कार्यकर्त्ता इस से विचलित नही होने वाले है बल्कि और नई उर्जा के साथ राजद को मजबूत करेंगे। अगर विपक्ष झुठ का सहारा लेगा तो राजद के कार्यकर्ता भी इस झुठ को उजागर करेंगे। सुनील कुमार ने कहा कि बिहार के हरेक पिछड़ा वर्ग, दलित, बहुजन समाज के लालू यादव आवाज है, और आगे भी रहेगे। लालू यादव को सजा कितना भी हो इस से राजद कार्यकर्ता हताश नही होगे बल्कि मज़बूत होकर रकजुट होंगे।